वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, बागवत पर उतरे सरफराज खान, इन्स्टा पर पोस्ट कर दिखाया आईना

अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत के लिए खेलने का सपना हर युवा खिलाड़ी का होता है, इसके लिए वो खूब कड़ी मेहनत करते है. रोजाना घंटो प्रैक्टिस करते है, घरेलु क्रिकेट में जमकर रन बनाते है. इसके बाद कही जाकर उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता है, लेकिन ये भी सच है की इनमे से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते है, जिन्हें घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाता. उन्हें मिलती है तो सिर्फ निराशा.

ऐसी ही कुछ कहानी है सलामी बल्लेबाज सरफराज खान की. जोकि काफी लम्बे समय से टीम इंडिया में खेलने का सपना देख रहे है. लेकिन उन्हें अभी तक भी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल पाया. जबकि सरफराज पिछले दो- तीन सालों से घरेलु क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे है, जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट के तमाम दिग्गज उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग भी उठा रहे है. लेकिन, चयनकर्ता है की उन्हें खेलने का पहला मौका देने का नाम ही नहीं ले रहे है.

WI दौरे के लिए नहीं चुना गया:-

Ad

दरअसल, आईपीएल के बाद सभी को उम्मीद थी की अब सरफराज खान की किस्मत चमकेगी. टीम इंडिया के सिलेक्टर्स उन्हें वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल करेंगे. वनडे या टी-20 में नहीं तो टेस्ट क्रिकेट में करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब WI दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ तो लिस्ट में सरफराज खान का नाम नहीं था. जिसे देखकर फैन्स का दिल तो टूटा, सरफराज खान को भी बहुत निराशा हुई.

वही, अब सरफराज खान टीम इंडिया में जगह ना मिलने की वजह से चयनकर्ताओ के खिलाफ बागवत करने पर उतर आये है. उन्होंने अपने इन्स्टा पर अपने घरेलु क्रिकेट के कुछ आकडे और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए की विडियो शेयर करके टीम इंडिया के चयनकर्ताओ को आईना दिखाया है, जिन्हें आप निचे देख सकते है.

यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मिला मौका:-

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक 37 मैच खेले है, जिनमे 79.65 की औसत से 3505 रन बनाए हैं. इस दौरान इन्होने फर्स्ट क्लास में 13 शतक और 9 अर्धशतक ठोके है. इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है, जबकि WI दौरे के लिए चयनकर्ताओ ने यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना लिया है. इस बात से पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर काफी नाराज है.

उन्होंने कहा है की सरफराज खान पिछले तीन सत्र से लगभग 100 की औसत से रन बना रहा है. वो अब टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए और क्या करे? भले ही उसे आखिरी प्लेइंग-11 में जगह न मिले, लेकिन टीम में उनका चयन तो होना चाहिए था.

Leave a Comment

Ad
×
"
"