सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का 15 वां मैच बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रहा है, क्योकि इस मैच में चौको- छक्को की बरसात के अलावा लगातार विकटों का पतझड़ और माइंड गेम भी मलतब सबकुछ देखने को मिला. लेकिन अंततः के एल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच को महज 1 विकेट से जीता.
अब जैसे ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच को जीता, वैसे ही इस टीम ने शानदार तरीके से जीत का जश्न भी मनाया. जहाँ एक तरफ से RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली काफी निराश नजर आये तो वही LSG का डगआउट ख़ुशी से उछल पड़ा. सभी ने शानदार तरीके से जीत का जश्न मनाया. लेकिन इसी दौरान LSG के तेज गेंदबाज आवेश खान ने हेलमेट जमीन में मारने की घटिया हरकत भी की.
#AveshKhan 's iconic helmet throwing celebration after he intentionally misses the ball to make #RaviBishnoi run and win the match for #LucknowSuperGiants #RCBvsLSG #ViratKohli #KLRahul pic.twitter.com/DyE51uTBab
— Human (@HumanSpeaks93) April 11, 2023
जिसके लिए अब आवेश खान को दण्डित किया गया है. बता दे की इस समय सोशल मिडिया पर एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिमसे आवेश खान मैच की आखरी गेंद पर 1 रन पूरा करने के बाद अपना हेलमेट जमीन में दे मारते है. इसके लिए इन्हें काफी आलोचनाओ का सामना भी करना पड़ा. वही अब अवेश खान को आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है.
मिली जानकरी के अनुसार, आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है, और उन पर आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 को और दंड को स्वीकार कर लिया है. वही, आपको बता दे की आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.