टॉप 4 कारण, जिनकी वजह से टूटा भारत का WTC FINAL 2023 जीतने का सपना, खुद कप्तान- कोच ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया

लंदन के द ऑवेल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये WTC 2023 के फाइनल मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत की टीम को हरा दिया है, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को  209 रन के बड़े अंतर से हराया है और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है, वही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को निराशा का सामना करना पड़ा है.

इसी के चलते अब हम आपको वो 3 कारण बताने वाले है, जिनकी चलते भारत को इस मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन उससे पहले आपको बता इस मुकाबले के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 469 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज 296 रन पर ही आलआउट हो गई थी. इसके बाद दुसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया.

Ad

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दुसरे सेशन में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, टीम इंडिया का सारा टॉप आर्डर ताश के पत्तो की तरह बिखर गया और टीम इंडिया गिरते पड़ते 234 रन ही बना सकी और 209 रन के बड़े अंतर से इस मुकाबले को हार गई. वही, अब बात करे इस मुकाबले में टीम इंडिया की हार की वजह की तो वो निम्न है-

1. बुरी तरह फ्लॉप हुआ टॉप आर्डर:-

टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार का सबसे बड़ा कारण टॉप आर्डर के बल्लेबाजो का दोनों सेशन में बुरी तरह फ्लॉप होना ही है. टॉप आर्डर में केवल अजिंक्य रहाणे ही पहले सेशन में 89 और दुसरे सेशन में 46 रन बना सके. इनके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा फिफ्टी भी नहीं जड़ पाए.

रोहित शर्मा– पहली पारी 15 | दूसरी पारी 43
शुभमन गिल – पहली पारी 13 |  दूसरी पारी 18
चेतेश्वर पुजारा – पहली पारी 14 | दूसरी पारी 27
विराट कोहली – पहली पारी 14 | दूसरी पारी 49

2. के एस भरत को प्लेइंग 11 में मौका देना:-

भारत की हार का ये भी एक बड़ा कारण रहा. बता दे की इस मुकाबले में बतौर विकेटकीपर के एस भरत ने अच्छा प्रदर्शन किया. इन्होने कई हैरतअंगेज कैच लपके. लेकिन जब बल्लेबाजी की बारी आई तो बुरी तरह फ्लॉप हुए. के एस भरत पहली पारी में 5 रन तो दूसरी पारी में 23 रन बना सके. अब यदि इनकी जगह ईशान किशन होते तो वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर टीम के लिए संकट मोचन साबित हो सकते थे.

3. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ नहीं था तोड़:-

भारत की हार का ये भी एक मुख्य कारण था. इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजो के पास ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का तोड़ नहीं निकला. यदि पहली ही पारी में भारतीय गेंदबाज इन दो बल्लेबाजों को आउट कर लेते तो कही हद तक भारत की लाज बच जाती. लेकिन इन्होने पहली ही पारी में 121 और 163 रन की बड़ी पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजो की कब्र खोद दी.

4. कप्तान- कोच ने डुबोई टीम की लुटिया:-

जी हां, भारत की इस करारी हार में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का रवि चंद्रन आश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल ना करने का निर्णय भी मुख्य कारण रहा. यदि आश्विन के होने पर टीम इंडिया मैच जीतती भी नहीं तो हारती भी नहीं. मैच ड्रा हो सकता था. इसके अलावा रोहित का पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला भी हार का कारण रहा.

Leave a Comment

Ad
×
"
"