VIDEO: IPL 2023 के बाद महेंद्र सिंह धोनी लेने जा रहे हैं संन्यास? गावस्कर भी हुए फैन, इन 3 बातों से समझिए पूरी कहानी
महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई में कितना पसंद किया जाता है, इसका एक उदाहरण रविवार को एक बार फिर से देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के बाद जब धोनी बात करने आए, तो शोर के चलते उन्हें माइक की आवाज तक बढ़ानी पड़ी. अंत में उन्होंने पूरे स्टेडियम में घूमकर दर्शकों को धन्यवाद दिया.
इतना ही नहीं पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर खुद मैदान पर उतरे और अपने शर्ट पर धोनी के हस्ताक्षर लिए. इसके बाद फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह धोनी का उनके घरेलू मैदान पर फेयरवेल मैच था? तो आइए आपको बताते हैं कि क्यों यह धोनी का अंतिम सीजन हो सकता है.
𝙔𝙚𝙡𝙡𝙤𝙫𝙚! 💛
A special lap of honour filled with memorable moments ft. @msdhoni & Co. and the ever-so-energetic Chepauk crowd 🤗#TATAIPL | #CSKvKKR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/yHntEpuHNg
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
1. महेंद्र सिंह धोनी IPL 2023 में जहां भी मैच खेलने गए, वहां बड़ी संख्या में दर्शक आए. उन्होंने कोलकाता के ईडन गॉर्डंस में हुए मैच के बाद खुद कहा था कि उन्हें फैंस फेयरवेल देने आए थे. माही ने खुद भी अगले सीजन में उतरने की बात नहीं कही है. वे अचानक बड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था.
2. इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एमएस धोनी का वीडियो शेयर किया है. ऐसे मौके कम देखे गए हैं, जबकि कोई खिलाड़ी संन्यास से पहले पूरे मैदान में घूम-घूम कर दर्शकों से मिलता है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक ने लिखा की धोनी ने चेपॉक में अपना अंतिम मैच खेल लिया. इसी तरह के कई कमेंट और भी आए हैं.
3.चेन्नई सुपर किंग्स से खेल चुके कई दिग्गज जैसे सुरेशा रैना से लेकर रॉबिन उथप्पा तक यह कह चुके हैं कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के एक-दो सीजन और खेल सकते हैं. लेकिन जिस तरह से सुनील गावस्कर मैदान पर उतरकर धोनी से गले मिले, उसने माही के संन्यास की बात को और हवा दे दी.
गावस्कर ने पिछले दिनों कहा था कि अगर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलता तो वे चेन्नई सुपर किंग्स से ही खेलते, जिससे धोनी जैसे बड़े कप्तान को उन्हें समझने का मौका मिलता. धोनी जैसे खिलाड़ी 100 साल में एक बार आते हैं.