अब कहा गई इसकी इंजरी? पत्नी संजना संग नीता अंबानी के शो में पहुंचे जसप्रीत बुमराह, फैंस ने यूँ किया ट्रोल
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे मुख्य खिलाडियों में से एक है. लेकिन ये पिछले कई महीनो से अपनी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. ये अपनी चोट की वजह से ना तो टी-20 वर्ल्डकप खेल पाए और नहीं एशिया कप टी -20 टूर्नामेंट खेल पाए. वही, अब ये आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गये है.
इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह के आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने को लेकर भी संसय बना हुआ है. क्योकि उन्होंने हाल ही में अपनी चोट से निजात पाने के लिए न्यूज़ीलैण्ड में एक सर्जरी करवाई है, अब इसके ठीक होने में भी लम्बा समय लग सकता है.
खैर, इन सबके बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ नीता अंबानी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए है. दरअसल, नीता अंबानी ने हाल ही में ‘नीता मुकेश अंबानी क्लचरल सेंटर’ का उद्घाटन किया है. इसके उद्घाटन समारोह में इंडस्ट्री, क्रिकेट और फिल्म जगत से कई बड़े सितारे शामिल हुए.
इसी कार्यक्रम में बुमराह अपनी वाइफ के साथ नजर आये. कार्यक्रम में हर किसी की निगाहें क्रिकेटर की पत्नी पर जा टिकी. क्योकि वह पीले रंग की साड़ी में हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं. अब इनकी तस्वीरे सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसके अलावा फैंस ने बुमराह को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.
फैंस ने बुमराह को इस तरह किया ट्रोल:-
Oh so u r alive king bumrahh saab
— Wellu (@Wellutwt) April 1, 2023
Ab kidhar gayi iski injury
— ___.yashh.___ (@_sexy_soul) April 1, 2023
अब इसका घुटना नही दुख रहा क्या?
— Shyam A (@soilofvillage) April 1, 2023
bahar kyu nikala ye ghar k.. lag jayegi
— a4anubhav (@a4anubhav) April 1, 2023
Agar Ambani bulaye toh jaana padega
— Adi (suspended soul) (@aaditea_) April 1, 2023
Indian team se khelne time ye injured rhte hai baki IPL or esse tamasho ke liye fit waaah 🫤
— Sid Ka Pankha 🎀 (@Omg_its_Omgg) April 1, 2023