वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भी चला कुलदीप यादव का जादू, महज 3 विकेट लेकर चकनाचूर किया भुवनेश्वर-चहल का बड़ा रिकॉर्ड
कुलदीप यादव. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर. अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. जब ये गेंदबाजी करने के लिए मैदान में उतरते है तब दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इनका सामना करने से डरता है. क्योकि इनकी जादुई गेंद पिच पर पड़ते ही इतना घुमती है की बल्लेबाज चकमा खा जाते है और अपना विकेट गवां बैठते है. वही, अब इन्होने अपनी इस जादुई गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में दो बड़ी और ख़ास उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

अब आपको कुलदीप यादव की उस उपलब्धि के बारे में बताये है उससे पहले आपको बता दे की सोमवार की रात वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये इस तीसरे टी-20 मैच में कुलदीप यादव ने अपने कोटे के 4 ओवर डाले जिनमे इन्होने 7 की इकॉनमी से 28 रन खर्च करके 3 बड़े विकेट झटके. इसी के साथ इन्होने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट पुरे किये. इस मामले में इन्होने जसप्रीत बुमराह समेत, चहल और आश्विन को भी पीछे छोड़ दिया.
T20I में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज:-
- कुलदीप यादव- 30 मैच
- युजवेंद्र चहल- 34 मैच
- जसप्रीत बुमराह- 41 मैच
- रविचंद्रन अश्विन- 42 मैच
- भुवनेश्वर कुमार- 50 मैच
इसके अलावा कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भी पहले बल्लेबाज बन गये है. इस मामले में इन्होने जडेजा समेत भुवनेश्वर कुमार को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दे की जहाँ भुवनेश्वर ने विंडीज के खिलाफ 13 विकेट तो जडेजा ने 11 विकेट चटकाए है. वही, कुलदीप यादव ने 15 विकेट हासिल कर लिए है.
4⃣-0⃣-2⃣8⃣-3⃣!
That was one impressive bowling performance from Kuldeep Yadav! 👌 👌
West Indies 123/5 with over two overs to go!
Follow the match ▶️ https://t.co/3rNZuAiOxH #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/zbv1Ot9nFO
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:-
- कुलदीप यादव- 15 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार- 13 विकेट
- रवि बिश्नोई- 11 विकेट
- रवींद्र जडेजा- 11 विकेट
- अर्शदीप सिंह- 10 विकेट
वही, बात करे सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये सीरीज के तीसरे मैच की तो इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये थे. वही, इसके जवाब में टीम इंडिया ने तिलक और सूर्या की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 164 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया.