अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनो फोर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 10 खिलाडियों की सूचि, लिस्ट में केवल 3 भारतीय

क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई बल्लेबाज हुए है, जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर दर्शकों के दिलो में अपनी अलग जगह बनाई है. इनमे से एक मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर भी है, जिन्हें दुनियाभर के क्रिकेट फैंस क्रिकेट का भगवान् बुलाते है. क्योकि सचिन वो बल्लेबाज है जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड है.

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर नाम सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है, सचिन तेंदुलकर दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज है, जिनमे नाम सबसे ज्यादा 100 शतक है, इनकी बराबरी आज तक भी दुनिया का अन्य कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है. हालाँकि, इनके बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. इसी के चलते आज हम आपको अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के उन 5 खिलाडियों के बारे में बताने वाले है जिनके नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है.. तो चलिए जानते है.

सचिन तेंदुलकर:-

Ad

इनके बारे में तो हम शुरुआत में ही बता चुके है की इनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक है. लेकिन आपको बता दे की इन्होने ये 100 शतक 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी-20 मैच यानि 664 मैचो में बनाये है. टेस्ट में इन्होने 51, वनडे में 49 और टी-20 में जीरो शतक बनाए है, इसके अलावा 1 शतक इन्होने आईपीएल में भी लगाया है.

विराट कोहली:-

सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली का नाम आता है, इन्होने अपने अब तक के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 75 शतक जड़े है. ये इन्होने 109 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी-20 मैचो में बनाये है. टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 में 1 शतक लगाया है, इसके अलावा आईपीएल में 7 शतक लगाये है.

रिकी पोंटिंग:-

इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का आता है, इन्होने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 71 शतक लगाये है. इन्होने ये 71 शतक 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी-20 मैचो में लगाए है, इन्होने 41 शतक टेस्ट में और 30 वनडे में लगाए है.

कुमार संगकारा:-

इस लिस्ट में अगला नाम श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का आता है, जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में तीनों फॉर्मेट में कुल 63 शतक लगाए. इन्होने 38 शतक 134 टेस्ट मैच में, 25 शतक 404 वनडे मैच में लगाए.

जैक कैलिस:-

इस लिस्ट में अंतिम नाम साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस का आता है, जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में टेस्‍ट, टी20 इंटरनेशनल और वनडे क्रिकेट में कुल मिलाकर 62 शतक लगाए. इन्होने 45 शतक 166 टेस्ट मैच में और 17 शतक 328 टी-20 मैच में लगाए.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनो फोर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 10 खिलाडियों की सूचि:-

Leave a Comment

Ad
×
"
"