भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 का फाइनल मुकाबला जारी है. ये मुकाबला लंदन के ओवेल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाडी एक दुसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे है. हालाँकि, फिलहाल टीम इंडिया संकट में है और रहाणे- शार्दुल की जोड़ी टीम को संकट से बहार निकालने की पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन वही ऑस्ट्रेलिया के गन गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क भी हमेशा की तरह इस मुकाबले में भी खूब आग उगल रहे है.
वो इस मुकाबले में अब तक काफी कसी हुई और तेजतर्रार गेंदबाजी कर रहे है, यहाँ तक की अपनी टीम के लिए विराट कोहली का बड़ा विकेट भी निकाल चुके है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की मिचेल स्टार्क शार्दुल ठाकुर के सामने काफी फीके नजर आ रहे है. जी हां, शार्दुल ठाकुर मिचेल स्टार्क की गेंदों को अच्छे से खेल पा रहे है और रन भी बना रहे है. शार्दुल आज मैच के तीसरे दिन लंच तक 83 गेंदों में 36 रन लगा चुके है. इसमें इन्होने 4 चौके लगाए है.
वही, आपको बता दे की शार्दुल ठाकुर ने अपनी इस छोटी से पारी के दौरान दौरान मिचेल स्टार्क की आग उगलती एक गेंद पर शानदार थप्पड़ शॉट भी लगाया है, जोकि अब सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका एक विडियो भी सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे आप निचे देख सकते है.
दरअसल, शार्दुल ठाकुर ने ये चौका भारतीय पारी के 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा था. इस ओवर को मिचेल स्टार्क डाल रहे थे. विडियो में आप देख सकते है की स्टार्क ओवर की तीसरी गेंद शॉट और वाइड डालते है तब शार्दुल जोरदार अंदाज में बल्ला घुमाते है और शानदार कट शॉट खेलकर चौका प्राप्त करते है. शार्दुल का यह शॉट देखकर ऐसा लगा की उन्होंने सिर्फ चौका नहीं जड़ा, बल्कि यह थप्पड़ शॉट खेलकर गेंदबाज़ को यह संदेश दिया कि वह उनकी पेस से डरने वाले नहीं हैं.
Lord Shardul Thakur 🙌….after back back direct hit to his hand still doing his thing 🥹..bas aise hi pure din khelte jao Bhai pic.twitter.com/qagTRueLaQ
— Jay J Rout (@JayJRout100) June 9, 2023