बात की जाए क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े कप्तान की तो हर किसी की दिमाग में पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का आता है. जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को ICC की तीनो बड़े टूर्नामेंट जीताये है. इसके अलावा आईपीएल में भी अपनी सफलता के झंडे गाड़े. इन्होने आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल का खिताब जीताया. पांचवी खिताब तो इसी साल फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर जीताया. जबकि धोनी पुरे सीजन अपने घुटने की चोट से जूझ रहे थे.
खैर, क्या आप जानते है की महेंद्र सिंह धोनी आज की डेट में जीतने बड़े क्रिकेटर है. उतने ही बड़े एक बिजनेस मैन भी है. उसी के दम पर आज महेंद्र सिंह धोनी भारत सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले स्पोर्ट्स पर्सन है. इसी के चलते आज हम आपको महेंद्र सिंह धोनी की कुल सम्पत्ति और उनके बिजनेस के बारे में आपको बताने वाले है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जायेंगे. जी हां, क्योकि धोनी का कारोबार होटल से लेकर एयरोस्पेस तक फैला है…
सबसे पहले आपको बता दे की महेंद्र सिंह धोनी की कुल नेटवर्थ 1030 करोड़ के करीब है. आईपीएल खेलने के लिए इनकी फ्रेंचाइजी इन्हें सालाना 12 करोड़ की बड़ी रकम देती है. इसके अलावा एंडोर्समेंट और प्राइज मनी अलग है. वहीं धोनी एक टीवी एड के लिए 3.5 करोड़ से 6 करोड़ तक चार्ज करते हैं. वहीं सब मिलाकर कुल 54 अलग-अलग कंपनियों का एड करते हैं. वही, अब बात करे इनके स्टार्टअप और धंधे की तो इन्होने 10 से भी अधिक बिजनेस और स्टार्टअप में निवेश किया हुआ है.
जिन कंपनी में निवेश किया है वो इस प्रकार है:-
रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी:-
रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी दुनिया के कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों का मैनेजमेंट का काम संभालती है. इसमें धोनी का निवेश है. आपको जानकर हैरानी होगी की साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगुवाई करने वाले फाफ डुप्लेसी, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के क्लाइंट हैं.
फुटवियर ब्रांड:-
महेंद्र सिंह धोनी का फुटवियर ब्रांड भी है, जिसका नाम सेवन है. इन्होने साल 2016 में कपड़े और फुटवियर ब्रांड सेवन को लॉन्च किया था. इस कंपनी में धोनी का पूरा मालिकाना हक है. फुटवियर के अलावा धोनी ने फूड एंड बेवरेज में भी निवेश किया है. धोनी ने खाद्य और पेय स्टार्ट अप 7 In Brews में भी निवेश किया है. इसके अलावा उन्होंने कॉप्टर 7 के नाम से एक चॉकलेट ब्रांड को भी लॉन्च किया है.
फिटनेस कंपनी में निवेश:-
इन्होने फिटनेस को बढावा देने के लिए एक चेन की शुरुआत की जिसका नाम धोनी स्पोर्ट्सफिट भी है. देश भर कुल 200 से भी अधिक फिटनेस चेन खुला हुआ है.
हॉकी टीम के मालिक हैं धोनी:-
जगजाहिर है की धोनी को क्रिकेट के अलावा भी अन्य बांकी खेलों में भी खूब रूची रही है. इसी वजह से उन्होंने हॉकी और फुटबॉल की टीम में भी अपना निवेश किया है. धोनी इंडियन सुपर लीग के चेन्नईयिन एफसी में फुटबॉल टीम के मालिक हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह हॉकी टीम रांची रेज के सह-मालिक भी हैं.
धोनी का इंटरनेशनल स्कूल:-
महेंद्र सिंह धोनी का बेंगलुरु में एक स्कूल भी है. इनके स्कूल का नाम ‘एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल इंग्लिश मीडियम है’. धोनी के स्कूल के साथ दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने किया है, जिसमें प्रोग्रामिंग जैसे सिलेबस को पढाया जाता है.
धोनी का प्रोडक्शन हाउस:-
आपके महेंद्र सिंह धोनी अब फिल्म उद्योग में भी हाथ आजमा रहे है. इन्होने हाल ही एक प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है जिसका नाम धोनी एंटरटेनमेंट है. उनके प्रोडक्शन के लेट्स गेट मैरिज में पैसा लगाया है. यह के एक तमिल फिल्म है. हाल ही में इस मूवी के पोस्टर को लॉन्च किया गया था.
इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी का निवेश एक फ़ूड कंपनी में है, जिसका नाम शाका हैरी है. जोकि प्लांट बेस्ड प्रोटीन बनाने का काम करती है. इसके अलावा धोनी ने गरुड़ एयरोस्पेस नाम की ड्रोन कंपनी में भी निवेश किया हुआ है. वो इस कम्पनी के ब्रांड एंबेसडर भी है. इतना ही नहीं धोनी ने झारखंड की राजधानी रांची में माही रेसिडेंसी के नाम से होटल भी खोल रखा है.