महेंद्र सिंह धोनी. बंदे का नाम ही काफी है. इस बंदे ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वो शायद ही कोई क्रिकेटर कर पाए. लेकिन आज कल महेंद्र सिंह धोनी अपने क्रिकेट को लेकर जितनी चर्चाओं में रहते है, उससे कही अधिक वो अपने अलग अलग बिजनेस को लेकर मिडिया की सुर्खियों में छाए रहते है.
इसी के चलते इन दिनों महेंद्र सिंह धोनी अपनी सास यानी पत्नी साक्षी धोनी की माँ को लेकर सोशल मिडिया की सुर्खियों में छाए हुए है. जोकि आज के समय में एक बड़ी बिजनेसवीमेन है और करोड़ो की सम्पत्ति की मालकिन है. इसमें दिलचस्प बात ये है की धोनी की साँस, धोनी की वजह से ही करोड़ो की सम्पत्ति की मालकिन है.
धोनी की कंपनी की है CEO:-
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले चुके है, और संयास लेने के बाद इन्होने अपने कई बिजनेस शुरू किये है. जिनमे से एक इन्होंने एंटरटेनमेंट कम्पनी यानी प्रोडक्शन हाउस भी खोला है. इस कंपनी का नाम धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है. धोनी की इसी कंपनी की प्रमुख और सीईओ उनकी साँस शीला सिंह है.
इसके अलावा भी धोनी की साँस, धोनी के नाम से कई छोटे- छोटे बिजनेस चलाती है, जिनकी वजह से आज उनकी नेटवर्थ 800 करोड़ के पास है. बता दे की धोनी की साँस और पत्नी साक्षी की मेहनत की वजह से एमएस धोनी के प्रोडक्शन हाउस ने बड़ी सफलता हासिल की है, कंपनी में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है और कंपनी ने नए प्रोजेक्ट भी लॉन्च किए हैं.
फिल्म LGM का रिलीज हो चूका है पोस्टर:-
बता दे की एम. एस. धोनी प्रोडक्शंस ने हाल ही में एलजीएम यानि लेट्स गेट मैरिड नाम से एक फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. इससे पहले द लॉयन ऑफ द लॉयन का भी निर्माण किया गया था. गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी कई कारोबार में पार्टनर होने के साथ ही कुछ ब्रांड के एम्बेस्डर भी हैं.