PHOTO एंड VIDEO: अंतिम दो गेंदों में जड़ेजा ने जीताया हारा हुआ मैच, विधायक पत्नी के छलके खुशी के आंसू, कैमरे के सामने लगाया गले

क्रिकेट के मैदान से अक्सर ऐसे मोमेंट सामने आते रहते है, जोकि फैंस का दिल जीत लेने वाले होते है. ऐसे ही कई मोमेंट सोमवार को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के बाद सामने आये है. जोकि अब सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे है. उन्ही में से एक CSK के मैच विनर रविन्द्र जड़ेजा और उनकी वाइफ से जुड़ा है.

दरअसल, इस मैच में CSK की जीत के सबसे बड़े हीरो रविन्द्र जड़ेजा रहे. क्योकि जब CSK को मैच की आखरी दो गेंद में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी, तब जड़ेजा ने कमाल करके दिखाया. उन्होंने आखरी ओवर की पांचवी गेंद पर तूफानी छक्का जड़ा और छठी गेंद पर शानदार चौका जड़, CSK को ये हारा हुआ मैच जीता दिया.

इसके बाद क्या था CSK के खेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. जहाँ एक तरफ खुद रविन्द्र जडेजा जीत का चौका लगाते ही ख़ुशी के मारे में मैदान में छककर लगाने लगे तो वही CSK के सभी खिलाडी दौडकर मैदान में घुस गये. इसके बाद जब जड़ेजा मैदान से बाहर आये तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी उन्हें गले लगा लिया और गोद में उठा लिया.

इस सब के बीच जडेजा और उनकी विधायक पत्नी का एक दुसरे पर प्यार लुटाना भी आकर्षण का केंद्र रहा. जिसकी अब कई सारी विडियो और फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे है. विडियो और फोटो में आप देख सकते है की मैच के दौरान स्टैंड में बैठी जड़ेजा की पत्नी रिवाबा जड़ेजा को चीयर करती है.

वही, मैच के बाद सबके सामने जडेजा को गले लगा लेती है और इस दौरान जडेजा और रिवाबा काफी इमोशनल भी हो जाती है. बता दे की जड़ेजा की वाइफ गुजरात विधानसभा में जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी से विधायक है. ऐसे में वो पहले की तरह अन्य क्रिकेटर्स की वाइफ के जैसे आईपीएल के दौरान टीम के साथ नहीं रहतीं. इसी के चलते पत्नी से इतने लंबे वक्त बाद मुलाकात को रविंद्र जडेजा ने चैंपियनशिप जीतकर और खास बना दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *