IPL 2023: पहले मैच में CSK पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद शमी, झटके दो बड़े विकेट, बना डाला ये महारिकॉर्ड

आईपीएल 2023 की शुरुआत हो गई है, बीते कल इस टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमे हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटन्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच में GT ने 4 बॉल रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ GT अंकतालिक में टॉप पर पहुँच गई. वही, धोनी की CSK को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

Ad

बता दे की इस मैच में GT ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद धोनी की CSK पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी. CSK की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉन्वे ने पारी की शुरुआत की और ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाये. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी GT ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर ये मैच जीत लिया.

अब जहाँ इस टूर्नामेंट का आगाज GT ने धमाकेदार जीत के साथ किया तो वही GT टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इस मैच में अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड कर लिया है. चलिए जानते है इसके बारे में..

दरअसल, इस मैच में मोहम्मद शमी ने जैसी ही टूर्नामेंट का पहला विकेट लिया वैसे ही उन्होंने अपने आईपीएल में 100 विकेट पुरे कर लिए. इसी के साथ शमी आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 15 वें भारतीय और 8 वें तेज गेंदबाज बन गये है. बता दे की शमी ने अपना ये रिकॉर्ड 94 वें मैच में बनाया है.

इन्होने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था. उसमे पहला विकेट सौरव गांगुली का लिया था. वही, अब इन्होने CSK के सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे का विकेट लेकर आईपीएल में 100 विकटों का आकड़ा छुआ है.

बता दे की शुक्रवार को CSK के खिलाफ खेले गये इस मैच में मोहम्मद शमी ने अपने 4 ओवर के कोटे में 7.25 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और 29 रन खर्च करके 2 विकेट झटके.

Leave a Comment

Ad
×
"
"