टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए केवल ये दो बल्लेबाज लगा पाए है तिहरा शतक!

टेस्ट क्रिकेट. क्रिकेट का एक ऐसा प्रारूप है जिसमे किसी भी बल्लेबाज को बड़ी समझदारी से और अपना विकेट बचाकर खेलना पड़ता है, भले ही उसका रन रेट कम हों. ऐसा इसलिए क्योकि इसमें पुरे दिन बल्लेबाजी करनी पड़ती है, यदि आप जल्दी अपना विकेट गँवा देते है तो उसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ जाता है. ऐसे में किसी भी बल्लेबाज के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना आसान नहीं होता. क्योकि यहाँ रन बनने की गति बहुत धीमी होती है.

लेकिन क्रिकेट के इतिहास में ऐसे बहुत से बल्लेबाज हुए है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खूब शतक जड़े है. लेकिन जरा सोचिये जब टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना इतना आसान नहीं होता तो दुहरा शतक लगाना कितना मुश्किल होगा और उससे भी कही मुश्किल तिहरा शतक लगाना? इसी के चलते आज हम आपको भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन दो बल्लेबाजो के बारे में आपको बताने वाले है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक या दुहरा शतक तो लगाया ही है, साथ में तिहरा शतक भी लगाया है.

Ad

इनमे से एक बल्लेबाज तो काफी पहले संयास ले चूका है, लेकिन दूसरा बल्लेबाज आज भी भारत के लिए खेलने के लिए तरस रहा है. लेकिन टीम इंडिया के चयनकर्ता जानबूझकर इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर रहे है. जब से इस खिलाड़ी ने भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा है, तभी से ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर है और अभी भी वापसी का इन्तजार कर रहा है. तो चलिए जानते है इन दोनों बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ा है.

ये है वो दो बल्लेबाज, जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा:-

इसमें पहला नाम दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आता है. बता दे की इन्होने सबसे पहले साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 375 गेंदों में 309 रन का तूफानी तिहरा शतक ठोका था, इसमें इन्होने 39 चौके और 6 छक्के लगाए थे. इसकी वजह से टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 675 रन बनाए थे और टीम इंडिया ने ये मैच पारी और 52 रनों से जीता था. इसके बाद ऐसा ही कुछ कारनामा इन्होने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था.

इन्होने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 304 गेंदों में 319 रन का तूफानी तिहरा शतक जड़ा था, जिसमें 42 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इस मैच में इन्होने 2 विकेट भी हासिल किए थे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. सहवाग ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दुसरे बल्लेबाज करुण नायर है. इन्होने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था. इसमें इन्होंने 381 गेंदों में 303 रन बनाए थे, जिसमें 32 चौके और 4 छक्के शामिल थे. टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 759 रनों के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी. करुण की शानदार पारी की वजह से ही टीम इंडिया ने ये मैच पारी और 75 रनों से जीत लिया.

Leave a Comment

Ad
×
"
"