6, 4 and WIN.. रविन्द्र जडेजा ने दिखाई वीरता… अंतिम दो गेंदों में CSK को यूँ बनाया 5 वीं बार विजेता, देखे VIDEO
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला सोमवार की रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने DLS मेथड की मदद से 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की और 5 वीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. बता दे की इस मैच में पिछली बार की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था, जिसे हासिल करना CSK के लिए मुश्किल था.
लेकिन जब CSK की बल्लेबाजी शुरू हुई तब बारिश ने खलल डाला, इस वजह से डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई सुपर किंग्स के 5 ओवर कटकर 171 रन का लक्ष्य मिला. तब चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 15 ओवर में 171 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया और चमचमाती ट्रॉफी को जीत लिया. वही, हार्दिक की GT को हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स का इस बार भी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया.
आखरी दो गेंद में चाहिये थे 10 रन:-
वैसे आपको बता दे की इस मैच में CSK का जीतना आसान नहीं था. लेकिन धाकड़ आलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने इसे आसान बनाया. दरअसल, CSK को आखरी एक ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, लेकिन पहली 4 गेंदों पर 3 ही रन आये थे. और अब 2 गेंदों में 10 रन चाहिए थे. ऐसे में जड़ेजा ने आखरी 5 वीं गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका जड़ अपनी टीम को हारा हुआ मैच जीता दिया. इसी के साथ CSK ने पांचवी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
CHAMPIONS! 🏆
#5 for @msdhoni‘s @ChennaiIPL!🧊 cool under pressure, @imjadeja holds his nerves & brings home glory!
Congratulations to the men in yellow!#IPLonStar #Yellove #BetterTogether pic.twitter.com/3bDXk0OyEr
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 29, 2023
ये रहा मैच का हाल:-
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस मैच में GT की तरफ से साईं सुदर्शन, CSK के लिए आउटऑफ स्लेबस आ गये थे. क्योकि CSK ने जहाँ सलामी बल्लेबाज रिधिमान साह को 54 रन और शुभमन गिल को 39 रन की पारी पर रोक दिया था. लेकिन साईं सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 96 रन की शानदार पारी खेल दी. वही, इनके बाद हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद में 21 रन बनाये.
इसके बाद बात करे CSK के बल्लेबाजो की तो सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 26 रन और ड्वेन कांवे ने 47 रन की पारी खेली. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंद में 27 रन और अंबाती रायडू ने 8 गेंद में 19 रन बनाये. इसके बाद धोनी जीरो पर आउट हुए. वही, जहाँ शिवम् दुबे ने 21 गेंदों में नाबाद 32 रन तो रविन्द्र जडेजा ने 6 गेंदों में 15 रन ठोके और अपनी टीम को जीत दिलाई.