बड़े तेज है ईशान किशन… दलीप ट्रॉफी खेलने से कर दिया इंकार, सामने आया हैरान कर देने वाला कारण

क्रिकेट के किसी भी खिलाड़ी के लिए घरेलु क्रिकेट खेलना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, चाहे वो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय लेवल का खिलाड़ी हो और वो अपने देश की टीम के लिए कितने भी मैच खेल चूका हो. क्योकि यदि कोई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आउट ऑफ़ फॉर्म हो जाता है, वो चाहकर भी अपनी टीम के लिए संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तब यदि वो घरेलु क्रिकेट खेले तो वो अपनी फॉर्म को वापस पा सकता है, और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर धूम मचा सकता है.

अब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के पास टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले घरेलु क्रिकेट खेलने का मौका है, जिसके बाद वो अंतर्राष्ट्रीय मंच पर धूम मचा सकते है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की ईशान किशन ने घरेलु क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद सभी फैंस और क्रिकेट के तमाम दिग्गज हैरान है. तो चलिए हम आपको बताते है की ईशान किशन ने घरेलु क्रिकेट खेलने से इंकार क्यों किया है?

28 जून से शुरू होगी दलीप ट्रॉफी:-

Ad

सबसे पहले आपको बता दे की भारत को 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है, जहाँ भारत को दो टेस्ट, तिन वनडे और 5 मैचो की टी-20 सीरीज खेलनी है. लेकिन इससे पहले भारत में 28 जून से दलीप ट्रॉफी का आयोजन होगा, जिसके सभी मैच बेंगलुरु में खेले जायेंगे, इसका फाइनल मुकाबला भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा.

ऐसे में ईशान किशन के पास समय है की वो दलीप ट्रॉफी खेलकर भी टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते है, लेकिन इसके बाद भी ईशान किशन ने दिलीप ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया है. तो आपको बता दे की ईशान किशन ने ऐसा इसलिए क्या है ताकि वो अपने उपर से कार्यभार कम कर सके और वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को तैयार कर सके.

इसलिए नहीं खेल रहे दिलीप ट्रॉफी:-

इस ख़ास रिपोर्ट के अनुसार, ईशान किशन पिछले साल दिसम्बर से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा है. अब वो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया के साथ थे. ऐसे में अब उन्होंने करीब 1 हफ्ते का रेस्ट लिया है. इसके बाद वो अगले सप्ताह के से एनसीए में रहेंगे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी ट्रेनिंग और तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. जिसमें उनके शामिल होने की उम्मीद है. इसी वजह से ईशान किशन दिलीप ट्रॉफी खेलना नहीं चाहते है.

Leave a Comment

Ad
×
"
"