Team India के इस खिलाडी का क्रिकेट कैरियर बर्बाद करने पर तुले रोहित शर्मा, शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं दे रहे खेलने का एक मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जारी है, इस ट्रॉफी के पहले दो मैच टीम इण्डिया ने जीत लिए है और अब दोनों देशो की टीमें ट्रॉफी के तीसरे मैच का बेसब्री से इन्तजार कर रही है. वही, आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसका क्रिकेट कैरियर बर्बाद होने की कगार पर आ गया है. शानदार प्रदर्शन के बाद भी रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को खेलने का एक भी मौका नहीं दे रहे है. 

बता दे की ये खिलाडी इस समय अपनी सबसे बेहतरीन फॉर्म में है, इसके बाद भी इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जा रहा है. जी हां, ये खिलाडी कोई और नहीं स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले कुलदीप यादव है. कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT के पहले दो मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है, और अब आगामी दोनों मैचो में भी इस खिलाड़ी को बेंच पर बैठे हुए देखा जा सकता है.

बता दे की इनकी जगह रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल इस समय टीम इण्डिया में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. ये ना केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी तूफ़ान मचाने का काम कर रहे है. इनके अलावा बची खुची कसर रविचंद्रन आश्विन पूरा कर दे रहे है. ऐसे में कुलदीप यादव प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना पा रहा है. हालाँकि, कुलदीप यादव ने पिछले साल दिसम्बर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन किया था.

इन्होंने चटगांव में खेले गये पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए 40 रन की पारी और कुल 8 विकेट झटके थे. इसके लिए कुलदीप यादव मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गये थे. लेकिन आप इस खिलाड़ी की बदकिस्मती देखिये. इसके अगले ही मैच में इस खिलाडी को खेलने का मौका नहीं मिला था. और नहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल पा रहा है.

आगामी दो मैचो के लिए टीम इण्डिया का स्क्वाड:-

रोहित शर्मा (C), KL राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, केएस भरत (W), ईशान किशन (W), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *