VIDEO: बेथ मुनी का कैच लपकते ही जोश में होश खो बैठी शेफाली, मुंह से निकली विराट कोहली वाली गाली

पुरुष क्रिकेट में अक्सर देखा जाता है की खिलाड़ी आउट होने या अपनी गेंदों पर चौका छक्का खाने के बाद होश खो बैठते है और वो गुस्से में गाली तक भी देते है. ऐसा ही कुछ शुकवार को साऊथ अफ्रीका में खेले गये भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में तब देखने को मिला, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ खिलाडी शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मुनी का कैच लपका.

बता दे की इस मैच में बेथ मुनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही थी, वो मात्र 37 गेंदों में 54 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही थी. पारी का 12 ओवर डालने के लिए शिखा पांडे आये. इस ओवर की एक गेंद पर बेथ मुनी ने हवाई शॉट खेला, लेकिन वो गेंद सीधी भारतीय खिलाडी शेफाली वर्मा के हाथो में चली गई, यहाँ शेफाली ने बिना कोई ग़लती किये उस कैच को लपका. कैच लपकने के बाद शेफाली गुस्से से चीलाई और विराट कोहली की तरह गाली देने लगी.

Ad

इसका एक विडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दे की शेफाली वर्मा इतने गुस्से में इसलिए थी क्योकि उनसे पहले एक दो कैच छूट चुके थे, जिसके कारण बेथ मुनी फिफ्टी तक पहुँच गई. लेकिन जब कैच लपका तो शेफाली का गुस्सा भी बाहर आ गया. इस घटना को आप विडियो में देख सकते है.

खैर, इस मैच की बात करे तो इस मैच में भारतीय टीम को महज 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये थे. वही, इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 167 बना पाई.

लिहाजा, टीम इण्डिया मैच हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वही, बता दे की इस मैच में शेफाली वर्मा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इस मैच में ओपनिंग करते हुए वो 6 गेंदों में 9 रन ही बना सकी और एलबीडबल्यू आउट हुई.

Leave a Comment

Ad
×
"
"