धनश्री के बाद दीपक चाहर की वाइफ के साथ फ्लर्ट करते नजर आए श्रेयस अय्यर, फैंस बोले- ये तो मुरली विजय का भी बाप निकला
श्रेयस अय्यर. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों में से एक है. वो पिछले कुछ महीनो से अपनी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. हालाँकि, वो अपनी चोट से रिकवर होकर जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते है, लेकिन इन दिनों वो टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युज्वेंद्र चहल की वाइफ धनश्री को लेकर सोशल मिडिया पर भी खूब छाए हुए है. पिछले काफी समय से माना जा रहा है की श्रेयस अय्यर और धनश्री के बीच कुछ न कुछ इलू – इलू चल रहा है.
दीपक चाहर की वाइफ के साथ नजर आये अय्यर:-
वही, अब श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर की वाइफ के साथ भी फ्लर्ट करते हुए नजर आये है. जी हां, इन दिनों सोशल मिडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिनमे देखा जा सकता है की दीपक चाहर की वाइफ ज्या भारद्वाज के पीछे श्रेयस अय्यर बैठे है, और वो फुटबॉल का मैच देख रहे है. इस दौरान श्रेयस अय्यर, ज्या भारद्वाज के साथ फ्लर्ट भी कर रहे है. जिसे देखकर क्रिकेट फैंस बुरी तरह भड़क गये है और श्रेयस अय्यर को जमकर ट्रोल कर रहे है.
बता दे की पिछले दिनों श्रेयस अय्यर को धनश्री के साथ कई बार देखा गया है. वो कई पार्टियों में साथ में नजर आये है. वही, अब अय्यर को दीपक की वाइफ के साथ देखकर फैंस तरह तरह के रिएक्शन दे रहे है. अय्यर और ज्या भारद्वाज की इन तस्वीरों को देखकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा ‘ये तो मुरली विजय का भी बाप निकला, उसने तो सिर्फ 1 को पटाया, ये तो 2-2 को कैप्चर कर रहा’, तो वही दुसरे अन्य यूजर ने लिखा– शर्मनाक!
The man the myth the legend – Shreyas Idly Iyer#ShreyasIyer beating Murali Vijay’s all previous records
Stay safe #DeepakChahar because Mr. Iyer at work
May God give strength to Yuzi Chahal pic.twitter.com/WE0ysJXtSs
— Bhwani Shankar (@BhwaniShankar1) July 5, 2023
ये तो मुरली विजय का भी बाप निकला, उसने तो सिर्फ 1 को पटाया, ये तो 2-2 को कैप्चर कर रहा pic.twitter.com/iwboTE1Epa
— binu (@sachhikhabars) July 7, 2023
सबकी लेगा ये अय्यर 🤪
— Mayank Kumar (@moonstar_live) July 7, 2023
भारतीय टीम के लिए किया है शानदार प्रदर्शन:-
बता दे की श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के मिडिल आर्डर के शानदार बल्लेबाज है. ये कई मौको पर टीम इंडिया के लिए संकटमोचन साबित हुए है, जिसे वजह से अय्यर आज टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाजों में से एक है. इन्होने अभी तक भारत के लिए 10 टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी-20 मैच खेले है. जिनमे क्रमशः 666, 1631 और 1043 रन बनाये है. इस दौरान इनके बल्ले से टेस्ट में 1 शतक और वनडे में दो शतक निकले है. इसके अलावा इन्होने IPL के 101 मैच खेले है, जिनमे 31.5 के औसत से 2776 रन बनाये है.