कहानी Byju की Co-Founder दिव्या गोकुलनाथ की….अपने ही ट्यूशन टीचर से की थी शादी, आज है इतने हजार करोड़ की मालिकन

ऑनलाइन एजुकेशन के क्षेत्र में ‘BYJUS’ भारत के सबसे बड़े एजुकेशन प्लेटफार्म में से एक है. आज तक हजारो स्टूडेंट इस प्लेटफार्म की मदद से अपना कैरियर बना चुके है और लाखो- करोड़ो स्टूडेंट अभी भी इस प्लेटफार्म के साथ बने हुए है. लेकिन क्या आप इस एजुकेशन प्लेटफार्म की Co-Founder दिव्या गोकुलनाथ के बारे में जानते है? जिनकी सफलता की कहानी बाकी भारतीय महिलाओ के लिए बहुत प्रेरणादायक है.

कहा जाता है की दिव्या गोकुलनाथ ने अपने कैरियर की शुरुआत एक टीचर के तौर पर की थी, और आज वो ‘BYJUS’ की Co-Founder है. इसी के साथ आज दिव्या का नाम भारत की सबसे अमीर महिलाओ की लिस्ट में शुमार है. इतना ही नहीं दिव्या गोकुलनाथ साल 2021 में भारत की सबसे कम उम्र की दूसरी सबसे अमीर महिला भी बन चुकी है. तो चलिए आज जानते है इनके और इनकी सफलता की कहानी…

बायोटेक्नोलॉजी में किया है बीटेक:-

Ad

बता दे की 34 वर्षीय दिव्या गोकुलनाथ का जन्म बेंग्लरू में हुआ था. इनके पिता अपोलो अस्पताल में गुर्दा रोग विशेषज्ञ हैं और मां दूरदर्शन प्रोग्राम में एक एक्जिक्यूटिव के तौर पर कार्य कर चुकी हैं. दिव्या गोकुलनाथ ने साइंस से शुरूआती शिक्षा के बाद आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक किया है. कहा जाता है की जब दिव्या इंजीनियरिंग कर रही थी तब इनकी मुलाकात रविंद्रन नाम के एक सख्स से हुई थी, जोकि आज इनके हस्बैंड है.

अपने ही ट्यूशन टीचर से की शादी:-

एक इंटरव्यू के दौरान इन्होने खुलासा किया था की रविंद्रन ने ही इन्हें टीचिंग के क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया था. इसी के चलते इन्होने साल 2008 से टीचर के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की. बताया जाता है की शुरुआत में दिव्या भी एक छात्र के रूप में अपने पति रविंद्रन से ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी. लेकिन बाद में इन दोनों ने शादी कर ली थी और फिर अपनी कम्पनी BYJUS को नई उचाईयों पर ले जाने का फैसला किया.

इतने हजार करोड़ की है मालकिन:-

जानकारी के अनुसार, रविंद्रन ने BYJUS की शुरुआत साल 2011 में की थी. दिव्या रविंद्रन ने मैथमेटिक्स का ट्यूशन पढने के लिए आती थी. लेकिन आप देखिये आज दिव्या गोकुलनाथ BYJUS की Co-Founder है. आज के समय में दिव्या गोकुलनाथ करीबन 3.05 डॉलर यानी 22.3 हजार करोड़ रुपये के आस-पास की संपत्ति के मालकिन है. वही, अब दिव्या गोकुलनाथ और रविंद्रन के दो बेटे है.

Leave a Comment

Ad
×
"
"