ब्यूटी ऑफ आईपीएल: RCB v MI मैच से पहले एबी डिविलियर्स के अगले लगे सूर्यकुमार यादव, विडियो हुआ वायरल
IPL 2023 का रोमांच जारी है, रविवार को इसका पांचवा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियनस के बीच खेला गया. जोकि MI फैंस के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा, क्योकि इस मैच में MI को RCB के हाथो 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
बता दे की इस मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा की 84 रन की पारी के दम पर 171 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे और RCB को 172 रन का लक्ष्य दिया, जिसे RCB ने कोहली और फाफ डू प्लेसिस की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मात्र 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और मैच भी जीत लिया.
अब जहाँ इस मैच को लेकर कई तरह की बाते हो रही है, वही आपको बता दे की इस मैच के शुरू होने से पहले एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम से एक ऐसी तस्वीर समाने आई है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. अब ये तस्वीर सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे है.
बता दे की इस मैच का आगाज होने से पहले MI के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, जिन्हें पिछले एक साल से भारत का मिस्टर 360 भी कहा जा रहा है, वो रियल मिस्टर 360 और RCB के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के गले मिलते हुए नजर आये. अब इनकी ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
Wholesome level: 3️⃣6️⃣0️⃣ 🤗#TATAIPL | #RCBvMI | @mipaltan | @RCBTweets pic.twitter.com/IFpA9jvyR7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
इस तस्वीर को IPL के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है, और इसके कैप्शन में लिखा, Wholesome level 360