टीम इंडिया को अचानक मिला नया युवराज, वनडे वर्ल्डकप 2023 में नंबर 4 पर मचाएगा तबाही
फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचो की टी-20 सीरीज खेल रही है और आगामी वनडे वर्ल्डकप 2023 की तैयारी भी कर रही है. इसके लिए टीम इंडिया में कई खिलाडियों का डेब्यू कराया जा रहा है और उन्हें परखा जा रहा है. इसी जाँच- परख के बीच टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है की टीम इंडिया को अचानक से एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जो भविष्य में टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह हो सकता है.
बता दे की ये बल्लेबाज भी युवराज सिंह की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता है, अब यदि इस खिलाड़ी को आगामी वनडे वर्ल्डकप में मौका दिया जाये तो ये टीम के लिए X फैक्टर साबित हो सकता है क्योकि ये भी युवराज सिंह की तरह ही लंबे-लंबे छक्के लगाने में भी माहिर हैं. तो आइये जानते है इस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से…
कौन है ये खिलाड़ी:-
अब आपको इस खिलाड़ी के बारे में बताये उससे पहले आपको बता दे की एक वक्त जब युवराज सिंह टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाज थे. जब ये टीम इंडिया में थे तब टीम का मिडिल आर्डर सबसे मजबूत हुआ करता था. मगर जब से इन्होने संयास लिया है तब से अब तक टीम इंडिया को बाए हाथ का ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं मिला जो नंबर 4 पर मिडिल आर्डर को मजबूत कर सके. मगर अब उनकी जगह टीम इंडिया को जो खिलाड़ी मिला है उसका नाम तिलक वर्मा है.
तिलक वर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, इन्होने पिछले एक दो सालो में आईपीएल में MI के लिए शानदार प्रदर्शन किया है जिसके दम पर अब इन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में डेब्यू का मौका मिला है. इन्होने भी इस मौके को दोनों हाथों से लपका. अब तक खेले गये सीरीज के तीनों मैचो में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद इन्हें टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह माना जा रहा है. बता दे की इन्होने अब तक तीन मैच की तीन पारियों में 69.5 की औसत से 139 रन बनाये है. इसमें इनके बल्ले से एक अर्द्धशतक भी निकला है. इसमें इन्होने पांच छक्के और 11 चौके जड़े है.