WTC फाइनल के लिए पूरी तरह से फिट हुआ टीम इंडिया के ये खूंखार गेंदबाज, अब ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं

आईपीएल के बाद अब सभी भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई है, जोकि 7 जून से 9 जून तक लंदन के ओवेल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. ये महामुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है. इसके लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज जैसे कई दिग्गज खिलाडी लंदन पहुँच चुके है और उन्होंने वहां पहुंचकर मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है.

Ad

टीम के बाकी खिलाडी जैसे शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और रविन्द्र जड़ेजा आईपीएल के फाइनल के बाद लंदन के लिए रवाना होंगे. इसी के चलते आपको बता दे की इस आईपीएल में चोटिल हुआ टीम इंडिया का एक खूंखार गेंदबाज पूरी तरह से फिट हो गया है, और अब ये खिलाड़ी भारत के लिए WTC का फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यहाँ तक की ये खिलाडी लंदन के लिए रवाना भी हो चूका है. अब जहाँ ये खबर भारत के लिए सुकून देने वाली है, तो वही इस खबर के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी टेंशन में आ गये है.

12 साल बाद कर रहा टीम इंडिया में वापसी:-

क्योकि ये खिलाड़ी अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. इस खिलाडी के पास टैलेंट के साथ अनुभव भी काफी अधिक है. ऐसे में भारत का ये गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अकेला भारी पड़ सकता है. जी हां, ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट है. जोकि करीब 12 साल भारत भारत की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे है. इन्होने हाल ही के दिनों में घरेलु क्रिकेट में खतरनाक प्रदर्शन करके दिखाया है, जिसके दम पर इनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaydev Unadkat (@jd_unadkat)

इससे पहले जयदेव उनादकट साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टीम इंडिया में नजर आये थे. इन्होने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट भी झटके हैं. वहीं, 2 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं.

कंधे में लगी थी चोट:-

आपको बता दे की जयदेव उनादकट इस आईपीएल में लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम का हिस्सा थे, इन्होने इस आईपीएल में महज 3 मैच खेले थे, जिनमे इनका प्रदर्शन बेहद घटिया रहा था. ये एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. जिसके बाद टीम ने इन्हें बाहर बैठा दिया था. इसके बाद जयदेव उनादकट नेट में बोल्लिंग करते हुए रस्सी में हिलगकर कंधे के बल गिर गये थे, जिसमे इन्हें चोट आई थी. इसके बाद ये आईपीएल से बाहर हो गये थे. लेकिन अब इन्होने चोट से रिकवर होकर टीम में वापसी कर ली है.

WTC फाइनल के लिए भारतीय स्क्वाड:-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट , इशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

Leave a Comment

Ad
×
"
"