टीम इंडिया के टॉप 3 कप्तान जिन्होंने वापस ली अपील और आउट हुए बल्लेबाज को मैदान पर वापस बुलाया! एक ने तो ऐसा दो बार किया है

कहते है की क्रिकेट का खेल भावनाओ से जुड़ा होता है, इसमें कर बार ऐसे मोमेंट देखने को मिलते है जोकि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत लेते है. इसी के चलते आज हम आपको ऐसे टॉप 3 मौको के बारे में बताने वाले है जब टीम इंडिया के कप्तान ने विरोधी टीम के बल्लेबाज के आउट होने के बाद अपील वापस ली और उसे फिर से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया. तो चलिए जानते है इनके बारे…

1. वीरेंद्र सहवाग, 2012

2012 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज़ में, आर अश्विन ने लाहिरू थिरिमाने को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करके बॉलिंग करने से पहले आउट किया. वीरेंद्र सहवाग, जो उस समय भारतीय टीम के कप्तान थे, उन्होंने अपील वापस लेने का फैसला किया क्योंकि थिरिमाने को नॉट आउट करार दिया गया था.

2. एमएस धोनी, 2011

Ad

2011 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान इयान बेल को एक विचित्र तरीके से रन आउट किया गया था. उन्होंने गेंद को बैकवर्ड पॉइंट क्षेत्र की ओर मारा, और क्षेत्ररक्षक प्रवीण कुमार को यह नहीं पता था कि गेंद ने बाउंड्री रोप को नहीं छुआ था. उन्होंने गेंद को फील्डर की ओर फेंका, जिसने बेल्स को हटाने का फैसला किया.

गेंद बाउंड्री को नहीं छू पाई थी क्योंकि बेल रन आउट हो गए थे. आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज गुस्से में थे. भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपील वापस लेकर उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया।

3. रोहित शर्मा, 2023:-

दरअसल, हाल ही में श्री लंका की टीम भारत दौरे पर आई थी 10 जनवरी को गुवाहाटी मैदान में खेले गये एक वनडे मैच में दसुन शनाका 98 रन बनाकर खेल रहे थे. तब मोहम्मद शम्मी ने शनाका को मंकिंड रन आउट कर दिया था. लेकिन रोहित शर्मा ने खेल की भावना को जिंदा रखते हुए उन्हें वापिस क्रीज़ पर बुलाया और उन्होंने फील्ड अंपायर से थर्ड अंपायर के पास न जाने की अपील भी की. इसके बाद दसुन शनाका ने अपना शतक पूरा किया.

4. रोहित शर्मा, 2021

उपरोक्त सभी घटनाएं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की है, लेकिन इस काम को रोहित शर्मा ने साल 2021 के आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गये एक मैच में किया था. केएल राहुल को चोट लग गई और वह रन आउट हो गए, लेकिन क्रुणाल पांड्या और रोहित ने अंपायर से उन्हें आउट नहीं देने को कहा था

Leave a Comment

Ad
×
"
"