महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा शानदार ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ जड़ते है विराट कोहली, यकीन नहीं तो खुद देख लीजिये VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ आये दिन सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है, जोकि उन्होंने साल 2011 के वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था और भारत को दूसरी बार वर्ल्डकप का खिताब जीताया था. आज भी क्रिकेट फैंस धोनी के इस ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ के विडियो बार बार देखना पसंद करते है.

Ad

लेकिन यदि आप से कहा जाए की धोनी के इस ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ से बेहतर कोहली का ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ है, जोकि उन्होंने भी श्रीलंका के खिलाफ ही लगाया था. तो आपका क्या रिएक्शन होगा? खैर, आपका जो भी रिएक्शन हो, आज हम आपको कोहली के उस ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ के बारे में बताने वाले है. उससे देखकर आप बताइयेगा की किसका ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ बेहतर है? धोनी का या कोहली का?

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी के ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ के बारे में तो सब जानते है, और उसका विडियो आपने भी कई बार देखा होगा. लेकिन यदि विराट कोहली के ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ की बात करे तो कोहली ने इसी साल 2023 में जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. दरअसल, इस साल जनवरी में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आय थी और दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी.

इस वनडे सीरीज का तीसरा मैच तिरुवनंतपुरम में हुआ था. इसी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था. इसी में विराट कोहली ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 166 रन की शतकीय पारी खेली थी. अपनी इसी पारी में विराट कोहली ने वो ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ जड़ा था, जिसकी हम बात कर रहे थे.

इसका विडियो भी आप निचे देख सकते है. इसमें आप देखेंगे की कोहली ने नेकसुन रजिथा की गेंद पर छक्का जड़ा था. इनके इस SIX की लम्बाई 97 मीटर थी.  इसका विडियो उस समय BCCI ने भी पोस्ट किया था और इसको फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था.

Leave a Comment

Ad
×
"
"