Quiz : चाय के कप को हिंदी में क्या कहते हैं? जीनियस ही दे पायंगे जबाब, 99 % फेल

जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेजकिसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.




Ad

सवाल 1 -वो कौन सा देश है, जहां सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है?

जवाब 1 – दरअसल, अमेरिका वो देश है, जहां सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है.

सवाल 2 – भारत में पांच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है?

जवाब 2 – बता दें कि भारत के पंजाब राज्य को पांच नदियों की भूमि कहा जाता है.




सवाल 3 – फुटबॉल में कौन सी गैस भरी जाती है?
जवाब 3 – फुटबॉल में हाइड्रोजन गैस भरी जाती है.

सवाल 4 – इंसान के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहां होती है?
जवाब 4 – इंसान के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कान में होती है.

सवाल 5 – मोर का जीवनकाल कितने साल का होता है ?
जवाब 5 – मोर का जीवनकाल 20 साल तक का होता है.

सवाल 6 – ताजमहल की ऊंचाई कितनी है ?
जवाब 6 – ताजमहल की ऊंचाई 73 मीटर है.

सवाल 7 – किस फल में सबसे ज्यादा पानी पाया जाता है?
जवाब 7 – तरबूज में सबसे ज्यादा पानी पाया जाता है.

सवाल 8 – कौन सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है?
जवाब 8 – पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है.




Leave a Comment

Ad
×
"
"