पंत vs किशन vs संजू vs के एल? कौन होगा वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया का विकेटकीपर बल्लेबाज?

इस साल वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन भारत में होना है, जोकि अक्टूबर-नवंबर के महीने में होगा और इसके लिए भारत सहित सभी देशों की क्रिकेट टीमों ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. लेकिन यदि बात केवल भारतीय क्रिकेट टीम की करे भारतीय टीम के खिलाडियों ने इस बार वर्ल्डकप किसी भी कीमत पर अपने नाम करने की ठान ली है, क्योकि इस बार टीम इंडिया के पास घर में ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है.

अब बात करे इस वर्ल्डकप में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर तो सभी के सामने बड़ा सवाल ये है की इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया का विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होना चाहिए? जो इस वर्ल्डकप में शानदार विकेटकीपिंग के साथ जरूरत पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सके और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभा सके. तो चलिए जानते है… इसमें 4 खिलाड़ी रेस में आगे.

1. ईशान किशन:-

सब जानते है की ईशान किशन एक बेहतरीन बल्लेबाज है, वो अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में दुहरा शतक भी जड़ चुके है. इसके अलावा ईशान किशन का आईपीएल 2023 में भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन रहा है. ऐसे में इस वर्ल्डकप में ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज चुना जा सकता है.

2. संजू सेमसन:-

संजू सेमसन को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इस वर्ल्डकप में मौका मिलना भी मुश्किल लग रहा है, क्योकि संजू सेमसन एक बल्लेबाज के तौर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है. हालाँकि, विकेटकीपिंग में इनका भी कोई जवाब नहीं है, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन करते है, लेकिन कुछ में फ्लॉप साबित होते है.

3. ऋषभ पंत:-

एक वक्त था जब महेंद्र सिंह धोनी के रहते हुए एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कोई भी खिलाड़ी टीम इंडिया में एंट्री नहीं ले सकता था. लेकिन उनके बाद पंत वो खिलाड़ी हुए जिन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की. इन्होने खूब विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली और बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन इनके एक्सीडेंट होने के बाद सब कुछ बिगड़ गया. लेकिन अब देखना होगा की क्या पंत ठीक होने के बाद पहले जैसा या उससे बेहतर प्रदर्शन कर पाते है? यदि वो ऐसा नहीं कर पाते है तो टीम इंडिया को कोई और विकल्प देखने की जररूत है.

4. केएल राहुल:-

इस लिस्ट में अंतिम नाम के एल राहुल का आता है. के एल राहुल एक ऐसे बल्लेबाज है जो ओपन करने से लेकर मिडिल आर्डर में भी तगड़ी बल्लेबाजी कर सकते है. इसके अलावा इन्होने कई अंतर्राष्ट्रीय मैचो में और आईपीएल में खूब विकेटकीपिंग भी की है. अब यदि टीम इंडिया को और कोई विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं मिलता है तो केएल राहुल वर्ल्डकप में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *