कहा जाता है की किसी भी खिलाडी के लिए टीम में जगह बनाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन उससे भी कही अधिक मुश्किल खुद को टीम में बरक़रार रखना होता है. यदि आप एक मैच में फ्लॉप होते हो तो तुरंत आपको अगले मैच से ड्राप कर दिया जाता है, और किसी दुसरे खिलाड़ी को टीम में खेलने का मौका दिया जाता है.
ऐसा ही कुछ ब्रहस्पतिवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के 18 वें मैच में देखने को मिला है. दरअसल, इस मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उस गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया जिसने इस मैच से पहले KKR के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह से लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के खाए थे.
जी हां, ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि यश दयाल है. इन्होने पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटन्स मैच से पहले KKR के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर में रिंकू सिंह से लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के खाए थे, जिसकी वजह से गुजरात टाइटन्स को मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था.
वही, अब ब्रहस्पतिवार को हार्दिक पांड्या ने यश दयाल को पंजाब के खिलाफ मैच से बाहर करने की सजा दी. अब जैसे ही हार्दिक पांड्या ने यश दयाल को ये सजा दी फैंस भी हार्दिक पांड्या पर भड़क गये और हार्दिक को जमकर ट्रोल करने लगे. यहाँ तक की हार्दिक और कोच नेहरा पर दयाल के कैरियर को बर्बाद करने के आरोप भी लगाये.
फैंस ने दिए ये रिएक्शन:-
Yash dayal was dropped after that 1 bad over? If so title winning team kabatti strategy..rcb or pbks aithe not treating players like family etc.. comments
— RCB (@freakmoviefreak) April 13, 2023
Yash dayal was dropped after that 1 bad over? If so title winning team kabatti strategy..rcb or pbks aithe not treating players like family etc.. comments
— RCB (@freakmoviefreak) April 13, 2023
Yash Dayal Benched After just One Bad game…
where's Backing @hardikpandya7? 🤣🤣🤣— ͏ ͏ (@_Gabbarrrr) April 13, 2023
Yash Dayal Scenario :- pic.twitter.com/wLJfce1aKU
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) April 13, 2023
Droped Yash Dayal
So fucking mc pandaya 😭😭😭
Vo vaisae he itna mentally stressed hoga uper Sai ye sab 🥲— Ashish.D.Luffy (@____ashish_m) April 13, 2023
Hope so bas Yash Dayal jaisa performance na repeat ho 😭🙏
— Udit (@udit_buch) April 13, 2023